प्रयास न्यूज़ इंदौर : इंदौर विधानसभा क्रमांक 5 के वार्ड क्रमांक 40 में आज " कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मान यात्रा " की शुरुआत खजराना स्थित श्री गणेश मंदिर से की । गणेश मंदिर में पूजा अर्चना कर वार्ड के प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता वरिष्ठ जन व बूथ पर बैठने वाले कर्मठ सदस्य के घर पहुंच कर हिंदू संस्कृति के अनुरूप तिलक लगाकर ,तिरंगा दुपट्टा पहना ,कांग्रेस का प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया व साथ ही निस्वार्थ भावना से कांग्रेस पार्टी के लिए सदैव निष्ठा से कार्य करने के लिए उनका आभार माना ।
पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के द्वारा सम्मान पाकर कार्यकर्ताओ के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
यात्रा के दौरान आमजन से भी मुलाकात कर उनका भी आभार माना व आमजन द्वारा की गई समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया ,साथ ही आमजन व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार की 1 साल की उपलब्धियों के बारे में बताया ।
पटेल ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में भू माफियाओं ,गुंडों ,बदमाशों व मिलावटखोरो के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के बारे में बताया।
सत्यनारायण पटेल ने आम जनता और कार्यकर्ताओं से भी अपील की है कि, उनके क्षेत्र या मोहल्ले में किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ आवाज उठाएं ताकि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार उनके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही कर सकें।
प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश