प्रयास न्यूज़ इंदौर :आज श्री परशुराम सेना इंदौर महानगर के तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शेल्बी हॉस्पिटल में आयोजित किया गया इसमें मुख्य रूप से आर्थोपेडिक ,स्पाइन सर्जन डॉ गौरव जैन के द्वारा व्याख्यान और समाजबंधुओं को सलाह और सुझाव पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिए गए और व्यक्तिगत सलाह भी दी गई ।
इस स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर,शुगर, आंख , दांत और हड्डियों की जांच विशेष रूप से की गई जो कि निःशुल्क थीं । सैकड़ो समाज बंधुओं द्वारा इसमें हिस्सा लेकर लाभ प्राप्त किया ।
आयोजन के सूत्रधार सेना के संरक्षक पं अनूप बाजपेयी, (अन्नू भैया) संयोजक पं अनूप शुक्ला थे । इसमें पं शिवम पांडेय जी का विशेष सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेना के पं अनिल तिवारी, पं विनोद द्विवेदी, पं प्रेम बागोरा,पं दीपु मिश्रा पं दीपक शुक्ला, पं दीपक शर्मा, पं मोनेश जोशी, पं राजेश दुबे, पं उमाशंकर चतुर्वेदी (दीपु पंडित जी) पं विजयेंद्र दीक्षित, पं अभिजीत त्रिपाठी, पं मनोज पांडेय, पं पंकजराज तिवारी, पं वैभव पाण्डे, पं सुजीत अवस्थी, पं ऋषभ शुक्ला , पं आशीष शर्मा ,पं भूपेंद्र तिवारी, पं अंकित दुबे ,पं अवधेश जोशी, पं अभय शुक्ला उपस्थित थे ।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश