Prayas News MP, इंदौर : सत्तू पटेल के साथ वरिष्ठ नेता, महिलाएं और सैकड़ो युवा दिल्ली रवाना


प्रयास न्यूज़ इंदौर : विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के सैकड़ों कार्यकर्ता मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में दिल्ली में होने वाले  "भारत बचाओ महारैली" में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए।



पटेल के नेतृत्व में जहाँ वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति अधिक थी वही महिलाओं और युवाओं की मौजूदगी भी शहर में चर्चा का विषय बनी ।



अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 14 दिसंबर 2019 को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में भारत बचाओ महारैली के लिए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर विधानसभा क्रमांक 5 के सैकड़ों कार्यकर्ता आज मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व पूर्व विधायक आदरणीय  सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में इंदौर से रवाना हुए|


बसों से रवाना होने वाले कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक पटेल ने बिचोली मर्दाना बायपास के समीप समस्त बसों को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी ब्लॉक अध्यक्ष अंसार पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष सुदामा चौधरी, राजकुमार टनोरे, मुकेश शाह, निर्मल मलोरिया,जगदीश सतोईया, भरत जिंदवाल, विजय घुंघराले, महेंद्र पांचाल आदि उपस्थित थे। प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश