प्रयास न्यूज़,इंदौर। इंदौर में सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के निर्देशन में लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ की जा रही है ।इसी श्रखला में आज वृत पलासिया इंदौर की कार्यावाही में लगभग 1,85,000 मूल्य की मदिरा और ऑटो रिक्शा जप्त की गई ।
वृत पलासिया के उप निरीक्षक मनोहर खरे एवं वृत स्टाफ द्वारा गस्त के दौरान एक आटोरिक्शा क्र. MP09 R 5236 से सात पेटी हाई रेन्ज विदेशी मदिरा का अवैध परिवहन करते हुये चालक चेतन s/o हेमन्त धीमान नि. विनोबानगर को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश
Prayas News MP, इंदौर :शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्यवाही जारी