प्रयास न्यूज़,इंदौर : श्री श्रीगौड ब्राह्मण समाज की सबसे सक्रिय युवाओं की संस्था श्री श्रीगौड ब्राह्मण युवा परिषद की परंपरागत तीसरी श्रीगौड ट्रॉफ़ी 2019 की मुख्य ट्रॉफ़ी का प्रमोशन युवा परिषद के संरक्षक और खरगोन विधायक पं.रवि जोशी ने किया। श्रीगौड ट्रॉफ़ी 22 दिसम्बर को R9 क्रिकेट एकेडमी ,विद्यासागर स्कूल के आगे, खुरासिया क्लब के पास होगी जिसमें 8 टीमें पुरुषों की और 2 टीम महिलाओ की होगी ।
इस अवसर पर डॉ शरद पंडित, सामाजिक पंचायत अध्यक्ष पं.जयप्रकाश नाईक ,डॉ.सुरेश शर्मा सहित समस्त संगठन और संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी पं.मनीष जोशी,पं.अमित व्यास और पं.ऋषभ दुबे ने बताया कि आयोजन में समाज की समस्त संस्थाओं और संगठनों को आमंत्रित किया गया है। प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश