Prayas News MP, देवास: चैकिंग करने गए आबकारी दल पर जमकर हुआ पथराव


प्रयास न्यूज़, देवास: ऑपरेशन क्लीन के तहत सरकार अवैध कारोबारियों को धड़ल्ले से साफ करने में लगी हैं इसी क्रम में आज आबकारी विभाग द्वारा भवानी सागर जहां बहुत अधिक मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही है पर दबिश दीजहा आबकारी दल पर जमकर पथराव हो गया ।


विभाग द्वारा कुछ घरों में चेकिंग की गई जिसमें से कुछ कच्ची शराब एवं 1 पेटी देसी शराब पकड़ी गई एवं चेकिंग चल रही थी इसी बीच जोरदार पथराव हुआ जिसमें विभाग की बोलेरो गाड़ी के कांच फूटे ।


आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा द्वारा बताया गया कि हमें जानकारी मिली थी कि भवानी सागर में बहुत अधिक मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही है हमारी चेकिंग चल रही थी इस दौरान पथराव हो गया। हमने हमारे अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है एवं पुलिस को भी अवगत करा दिया है हमारी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी ।


Prayas News MP