Prayas News MP, देवास : जहाँ पथराव हुआ, वहां पैदल मार्च किया आबकारी दल ने


प्रयास न्यूज,देवास : ऑपरेशन क्लीन के तहत सरकार अवैध कारोबारियों को धड़ल्ले से साफ करने में लगी हैं इसी क्रम में 2 दिन पूर्व आबकारी विभाग द्वारा भवानी सागर जहां बहुत अधिक मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही है पर दबिश दी विभाग द्वारा कुछ घरों में चेकिंग की गई जिसमें से कुछ कच्ची शराब एवं 1 पेटी देसी शराब पकड़ी गई एवं चेकिंग चल रही थी इसी बीच जोरदार पथराव हुआ जिसमें विभाग की बोलेरो गाड़ी के कांच फूटे आबकारी उप निरीक्षक निधि शर्मा द्वारा बताया गया था। इसके बाद दिनांक  17 जनवरी को
आबकारी दल पर हुए पथराव के बावजूद आबकारी के हौसले में कोई कमी नहीं आई एवं सहायक आयुक्त आबकारी के निर्देश का पालन करते हुए आबकारी  की  उप निरीक्षक निधि शर्मा, राजकुमारी मंडलोई एवं महेश पटेल द्वारा अपने स्टाफ के साथ ना केवल पथराव वाली गली बल्कि भवानी सागर के सभी संदिग्ध क्षेत्रों में तलाशी ली एवं पैदल मार्च किया ।


इस दौरान ना ही कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आया एवं ना ही कोई संदिग्ध गतिविधि शराब से संबंधित देखी गई भवानी सागर के क्षेत्र के रहवासी भवानी  सागर क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई से बेहद खुश नजर आए तथा उनका  कहना था की आबकारी की इस कार्रवाई के कारण वहां के शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है और क्षेत्र से गायब है।


Prayas News MP