प्रयास न्यूज़ देवास : परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार एवं उपपरिवहन आयुक्त के निर्देशन में आज 14जनवरी को देवास में राजोदा रोड़ स्थित दरबार पार्किंग यार्ड से 56 वाहन का निरीक्षण किया गया एवं यार्ड से 16 वाहन जब्त भी किए गए,इनसे कुल 26 लाख का राजस्व प्राप्त होने की संभावना है ।
कार्यवाही में जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा, उप परिवहन निरीक्षक मीनाक्षी गोखले एवं कार्यालय अधीक्षक रमन धूलधोए धर्मेंद्र चौहान उपस्थित रहे।
Prayas News MP