प्रयास न्यूज इंदौर : गणपति राखो मेरी लाज...मेरा भोला है भंडारी..पंखिड़ा ओ पंखिड़ा जैसे भक्तिभरे गीतों पर महिलाएं और पुरुष धिरकने सेे खुद केेओ रोक नही पाए । मौका था श्रीगौड ब्राह्मण महिला शक्ति संगठन द्वारा आयोजित श्री गणेश के चल समारोह का ।
श्रीगौड विद्या मंदिर से शुरू हुए चल समारोह में समाज के कई समाजजन उपस्थित हुए ।साथ ही कई संस्थाओं के पदाधिकारियों की उपस्थिति भी आयोजन की गरिमा बड़ा रही थी। महिलाएं भक्ति गीतों पर झूमते चल रही थी । इस अवसर पर 56 तरह के लड्डुओं का भोग भी चिंताहरण गणेश को लगाया गया ।
संयोजक वीणा अखिलेश जोशी, हर्षा व्यास और प्रीति व्यास ने बताया कि इस अवसर पर गणेश जी के प्रसाद स्वरूप 56 प्रकार के लड्डुओं का भोग भी लगाया गया। आरती पश्चात भक्तों में उक्त लड्डुओं का वितरण किया गया।
चल समारोह जुनी इंदौर विद्या मंदिर से शुरू होकर,शनि गली, व्यासफला,गणेश मंदिर, चंद्रभागा मेनरोड होते हुए पुनः विद्या मंदिर पर समाप्त हुआ ।
इस अवसर पर पुष्पलता पाठक, किरण जोशी, मधुर मंडलोई, संध्या व्यास ,शैलजा पंडित ,उषा दुबे ,जयश्री व्यास,चंचला दुबे, बिन्दु जोशी, रंजना पाठक, कल्पना जोशी , हेमलता नाईक,विजयश्री मांडलिक सहित अनेक महिलाएं उपस्थित रही। प्रयास न्यूज़ मध्यप्रदेश ।
हमारा FB पेज जरूर Like करे..
Prayas News MP / प्रयास