Prayas News MP, इंदौर: बैंक कर्मचारी थे मौन,पर चेहरा बता रहा था दिल का दर्द


इस लिंक को किल्क करे 


https://youtu.be/CupkwETv10w


प्रयास न्यूज़, इंदौर :आज बैंक के रिटायर्ड कर्मचारियों का मौन प्रदर्शन गौपुर चौराहे पर हुआ ।इस दौरान पैदल मार्च भी निकाला गया। इस प्रदर्शन में विरोध कर रहे सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी मौन तो थे लेकिन उनके चेहरे से पीड़ा साफ दिखाई दे रही थी।


 प्रदर्शन कर रहे शरद व्यास ने बताया कि हमारी मांग है कि  केंद्र सरकार से पेंशन योजना का अपडेशन किया जाए । साथ ही पारिवारिक पेंशन भी सरकारी पेंशनरों के समान मिलना चाहिए ताकि हम भी अपने परिवार का पालन पोषण कर सके ।


व्यास ने कहा कि सामूहिक बीमा योजना से GST भी केंद्र सरकार को हटाना चाहिए । इस तरह का प्रदर्शन हर ब्रांच में हो रहा है ।


 


पूरा वीडियो देखने के लिए FB पेज देखे


  FB पेज :   Prayas News MP / प्रयास