Prayas News MP, इंदौर : महापौर मालिनी गौड़ ने कहा - जागरूक है इंदौर की जनता

महापौर मालिनी गौड़ ने क्या कहा -सुनने के लिए इस लिंक पर किल्क करे- https://youtu.be/MaVEESc62wg  इस लिंक को किल्क करे


 


आदित्य उपाध्याय, इंदौर इंदौर की जनता का प्यार और सहयोग हमेशा से मिलता रहा है और शायद यही कारण है कि इंदौर लगातार तीन बार देश मे स्वच्छता में नम्बर वन आया है। प्रधानमंत्री भी इंदौर की कई बार तारीफ कर चुके है। हालांकि इंदौर के विकास के लिए थोड़ा सख्त जरूर होना पड़ता है लेकिन बाद मैं कार्य पूर्ण होने पर लगता है कि कुछ अच्छा हुआ है। यह कहना है इंदौर की महापौर मालिनी लक्ष्मण सिंह गौड़ का ।



 


गौड़ ने  प्रयास न्यूज़ से खास चर्चा में यह बात कही। गौड़ ने कहा कि उन्होंने स्वयं 500 बैठके इंदौर को स्वच्छ बनाने के लिए ली है । आम जनता जागरूक हो चुकी है जिसका परिणाम भी सामने दिख रहा है। महापौर ने प्रयास न्यूज़ के माध्यम से आम जनता को 26 जनवरी की शुभकामनाएं भी दी ।इस दौरान मालिनी गौड़ ने अपने पति और तत्कालीन शिक्षा मंत्री लक्ष्मण सिंह गौड़ के कार्यों को भी याद किया । 


हमारे फेसबुक पेज को भी लाइक जरूर करे

 


FB पेज :   Prayas News MP / प्रयास