वॉइस ऑफ जत्रा2020 विजेता सतीश शर्मा का गाना सुनने के लिए इस Link पर किल्क करे . . . https://youtu.be/SqvfnOBnA8w
प्रयास न्यूज़, इंदौर : इंदौर में आयोजित छह दिवसीय जत्रा महोत्सव का समापन गीतों भरी शाम के साथ संपन्न हुआ । जिसमें श्रीगौड ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ और रेलवे विभाग से सेवानिवृत्त सतीश शर्मा वॉइस ऑफ जत्रा बने ।
शर्मा ने फील्म यहूदी का " ये मेरा दीवानापन है " गाकर वहां उपस्थित हजारों श्रोताओं को अपनी आवाज से दीवाना बना दिया और शायद यही कारण रहा कि निर्णायक विजय गावड़े और प्रकाश खानवलकर ने शर्मा को विजयी घोषित करने में देर नही लगाई।
सतीश शर्मा जत्रा 2020 के सीनियर सिटीजन ग्रुप में विजयी हुए। उन्हें पूर्व सभापति कैलाश शर्मा, पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा और जत्रा आयोजक इंदौर नगर निगम जलकार्य समिति प्रभारी बलराम वर्मा ने सम्मानित किया।
Prayas News MP