Prayas News MP, सोनकच्छ : झंडावंदन के साथ किसानों व अधिकारियों का सम्मान हुआ


प्रयास न्यूज़ सोनकच्छ :  26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर अनाज उपमंडी पीपल रावा में सभी किसानों तथा व्यापारियों द्वारा मंडी व्यापारी एसोसिएशन मनोज टेलर ने झंडा वंदन किया तथा एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर बधाइयां दी तथा किसानों  व अधिकारियों को सम्मानित किया गया ।


इस अवसर पर मंडी प्रभारी एनके जाजू ,धर्मेंद्र सिंह राजपूत, मधुसूदन नवगोत्री, गणेश राठौड़ ,जावेद नायता सहित अनेक  नगरवासी उपस्थित थे ।


प्रयास न्यूज़ पिपलरावा से अवधेश शुक्ला की रिपोर्ट