प्रयास न्यूज़ बड़वानी :
श्री श्रीगौड मालवीय ब्राह्मण समाज का प्रदेश स्तरीय सामूहिक विवाह, यज्ञोंपवित और चौलकर्म संस्कार सम्मेलन का आयोजन 26 अप्रैल को श्रीगौड मालवीय ब्राह्मण समाज,पाटीनाका बड़वानी में आयोजित किया जा रहा है।
आयोजन समिति ने वर वधु हेतु 31000 /- और बटुक हेतु 5001/- की राशि तय की है। वही, चौलकर्म निःशुल्क रहेगा ।
आयोजन की सफलता के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है ।
अविवाहित युवक युवतियों की जानकारी के लिए निशुल्क पंजीयन की भी व्यवस्था रखी गई है। उक्त आयोजन की जानकारी हेतु इन नम्बरो पर सम्पर्क किया जा सकता है :-
बड़वानी से अजय जोशी की रिपोर्ट