प्रयास न्यूज़, देपालपुर : दामोदर वंशीय जूना गुजराती दर्जी समाज के अखिल भारतीय टेकचंद जी महाराज रजिस्टर्ड ट्रस्ट कड़छा के त्रि वार्षिक चुनाव में महाँकाल पैनल ने लगातार तीसरी बार ऐतिहासिक जीत दर्ज की ।
महाकाल पेनल मे ट्रस्टी के पद पर विजय हुए देपालपुर तहसील के ग्राम बेगन्दा के महेश चोहान के देपालपुर नगर आगमन पर दामोदर वंशी जूना गुजराती दर्जी समाज देपालपुर द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर रमेशचंद्र परिहार,शंकरलाल चोहान ,रामकिशन परमार, प्रकाश चन्द्र परीहार, रामेश्वर नकुम ,राजेश परिहार ,जीतेंद्र परमार छडोदा ,सुभम चोहान, जयपाल वाघेला,निलेश चोहान,पंकज परमार, रवि परिहार आदि अनेक समाजजन उपस्थित रहे ।
दरबार सिंह ठाकुर की रिपोर्ट