Prayas News MP, देवास : अवैध शराब परिवहन करते समय हुआ था फरार, आबकारी ने दबोचा


प्रयास न्यूज देवास : जिले में शराब माफियाओं के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी कड़ी में कलेक्टर  डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर  सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सिंह सांगर के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आज दिनांक 12.02.2020 को आबकारी व्रत बागली प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव ने  फरार आरोपी राजाराम लोदी निवासी ग्राम नेवरी तहसील हाटपिपलिया जिला देवास जो घटना दिनांक 04.10.2019 की रात्रि को एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर 06 पेटी देसी/ विदेशी मदिरा को अवैध रुप से परिवहन कर रहा था तथा आबकारी टीम को देखकर शिवपुर मुंडला फाटे  से वाहन एवं मदिरा को मौके पर छोड़कर फरार हो गया था ।


जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी, जिसे आज उसके निवास ग्राम नेवरी से विधिवत गिरफ्तार किया गया बाद गिरफ्तारी आरोपी को माननीय न्यायालय बागली में पेश किया गया जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया ।


आज की कार्यवाही में आरक्षक अशोक कुमार सेन, राजेश जोशी एवं संगीता यादव का विशेष योगदान रहा।


Prayas News MP