प्रयास News,देवास : ग्राम पंचायत खोकरिया में क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी ,मध्य प्रदेश दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष तंवर सिंह चौहान, भूतपुर्व महापौर जय सिंह ठाकुर, गौतम सिह ठाकुर, चैनसिंह और ग्राम सरपंच रामचरण पटेल , आईसर ग्रुप फाउंडेशन से तनवीर जवेदी, एवं एड इट एक्शन से प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश देशमुख, परियोजना अधिकारी विनोद मालवीय एवं गणमान्य जनों की उपस्थिति में पूरी टीम के सहयोग से ग्राम पंचायत खोकरिया में स्वच्छ पानी के लिए आर ओ प्लांट का उद्घाटन कराया ।
जिसमें आईशर ग्रुप फाउंडेशन और एड इट एक्शन संस्था द्वारा इस आरओ प्लांट का निर्माण किया गया जिससे पूरे ग्राम वासियों को स्वच्छ पानी मिल सके ताकि आईसर ग्रुप और ऐड इट एक्शन संस्था ग्राम को सशक्त बनाने में सफल हो इस आर ओ प्लांट को चलाने के लिए ग्राम के युवाओं ने जिम्मेदारी ली है ।
जिसमें एड इट एक्शन संस्था द्वारा कार्य विधि बना कर आर ओ प्लांट को आगे तक ले जाने का कार्य अपने और गांव की जिम्मेदारी के साथ लिया गया है जिससे गांव में स्वच्छ पानी के साथ-साथ बीमारी कम होने का एहसास कराया जाएगा और इस तरह ग्राम को एक सशक्त ग्राम बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।
Prayas News MP