Prayas News MP, देवास: जय हिंद एकेडमी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

 


वीडीओ देखने के लिए इस लिंक पर किल्क करे


https://youtu.be/q8tKj5djjRs



प्रयास न्यूज़ देवास : 14 फरवरी 2020 बलिदान दिवस के उपलक्ष में जय हिंद अकैडमी देवास द्वारा कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी !


श्रद्धांजलि के दौरान देवास एथलेटिक क्लब के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव' जितेंद्र गोस्वामी ,वेद प्रकाश ठाकुर वहां उपस्थित सभी युवाओं ने तिरंगा लगाकर शहीद भगत सिंह की फोटो पर माल्यार्पण किया! उसके बाद सभी ने एक-एक करके पुष्पों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी! जय हिंद ग्रुप द्वारा तिरंगा रन करवाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि के दौरान जय हिंद अकैडमी की छात्रा पूजा  ने 14 फरवरी के बारे में  बताया! पुलवामा आत्मघाती अटैक में शहीद जवानों को 2 मिनट मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई । यह जानकारी जय हिंद अकैडमी की डायरेक्ट दिनेश सिंह चौहान और लाखन सिंह राजपूत ने दी ।


Prayas News MP