प्रयास न्यूज देवास : जिले के कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर के मार्गदर्शन में देवास शहर में संयुक्त गश्त के दौरान सर्वप्रथम वृत देवास 'अ' में स्थित भवानी सागर में संयुक्त गश्त के दौरान एक आरोपी आयुष पिता विनोद दायमा उम्र 21 वर्ष निवासी भवानी सागर के पास से 40 पाव देशी मदिरा प्लेन के जप्त कर प्रकरण कायम किया गया।
पश्चात राधा गंज में घरों की सर्चिंग के दौरान एक घर से 01 लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा बरामद कर आरोपी अर्जुन पिता काशीराम उम्र 23 वर्ष, निवासी संत विनोबा नगर देवास को गिरफ्तार कर एक प्रकरण कायम किया गया । पश्चात नागु खेड़ी ग्राम में आरोपी इन्दर पिता सौदानसिंह उम्र 42 वर्ष से 40 पाव देसी मदिरा प्लेन के जप्त कर प्रकरण कायम किया गया। पश्चात वृत देवास 'ब' सर्कल में होटल डीजे की विधिवत तलाशी में होटल में आरोपी टेकुराम राणा पिता ज्ञान बहादुर राणा] उम्र 36 वर्ष निवासी गजरा गियर्स चौराहे से 45 देसी मदिरा प्लेन के जप्त कर एक प्रकरण कायम किया गया। पश्चात वृत देवास 'स' सर्कल में बावडिया स्थित एक गुमटी से देसी मदिरा प्लेन के 50 पाव जप्त कर आरोपी कन्हैयालाल मालवीय उम्र 40 वर्ष निवासी शहीद नगर देवास को गिरफ्तार कर एक प्रकरण कायम किया गया।
उपरोक्त सभी आरोपियों के विरूद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जप्त की गई मदिरा का बाजार मूल्य लगभग रू. 12,450/- है।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, महेश पटेल, प्रेमनारायण यादव, आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, गोपाल सिंह, दीपक धुरिया, आरक्षक बालकृष्ण जायसवाल, नितिन सोनी का योगदान रहा। आगे भी निरंतर इस प्रकार की कार्रवाई जारी रहेगी।
Prayas News MP