Prayas News MP, देवास : फसल को नुकसान होता था तो कर दी महिला की हत्या,एसपी ने किया खुलासा

 


इस मामले में एसपी ने क्या कहा, देखने के लिए इस लिंक पर किल्क करे


https://youtu.be/gsqO_TP0iD8


- - - -



प्रयास न्यूज़, देवास :  महिला के अंधे कत्ल का एसपी ने किया खुलासा 


खातेगांव देवास जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर पदभार ग्रहण करने के पश्चात आज कृष्णावेणी देसावतु ने जिले के आला पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान महिला एवं बाल अपराधों ,ऐसे संवेदनशील अपराधों पर सख्ती से कार्रवाई करने के साथ ही निराकरण के निर्देश भी दिए गए ।


पदभार ग्रहण करने के 1 दिन पूर्व 19 जनवरी को उदयनगर पुलिस थाना क्षेत्र के ग्राम जालमगढ़ जंगल के ग्राम कटुक्या और निमनपुर के बीच एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी । पुलिस उदयनगर ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव का मौका पंचनामा तैयार कर मामले में मर्ग कायम कर घटना को गंभीरता के साथ लेते हुए मृतका की पीएम रिपोर्ट मे जब इस बात का पता चला कि महिला की हत्या गला दबाकर की है। तो पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया। हत्या के आरोपी को पकड़ने के लिए एसपी कृष्णावेणी देसावतु के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ नीरज चौरसिया, अनुविभागीय अधिकारी बागली के नेतृव्य में थाना प्रभारी बागली दिनेश सिंह, निरीक्षक पंकज द्विवेदी, थाना प्रभारी उदयनगर की टीम गठित की।


एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने आज खातेगांव पुलिस थाने पर पत्रकारवार्ता में बताया कि मृतिका ममताबाई बारेला निवासी आदर्शनगर जंगल में गाय चराती थी, जिसके एवज में उसे गाय के मालिक उसे अनाज देते थे। उसका शव जंगल में मिला था। जंगल में लकड़ी काटने वाले ग्रामीण फारेस्ट बीट गार्ड तथा गाय चराने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की तथा मृतिका के परिजनों से भी उनकी शंकाए व दुश्मनी के बारे में जानकारी ली गई। वहीं पुलिस ने क्षेत्र के ग्रामीणों से संपर्क बनाए रखा।


इसी बीच एक व्यक्ति गाय चराने वाले से जानकारी प्राप्त हुई की एक बैलगाड़ी से पिता पुत्र लकड़ी काटने तथा एक अन्य व्यक्ति अजय निवासी कटुक्या जंगल में उसी दौरान देखे गए थे।पुलिस ने शंका के चलते अजय पिता निहालसिंह निवासी कटुक्या से पूछताछ की लेकिन पहले तो खुद की मौजूदगी से इंकार करता रहा। पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया और बताया की ममताबाई गाय चराने जाती थी, जिससे उसके खेत में कई बार फसल तक गायों ने खराब कर दी थी। इसको लेकर अजय का कई बार मृतिका ममता बाई से विवाद भी हुआ था।इस वजह से तंग आकर उसने गत 18 जनवरी को ममताबाई के जंगल में जाने पर उसका पीछा किया और उसे रोककर जमीन पर पटककर मारपीट की और जब मृतिका चिल्लाई तो उसका गला दबाकर उसके गले में बंधे दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी।


हत्या के अपराध का खुलासा करने में इन पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही :—


उदय नगर थाने के इस अंधे कातिल में अनुसंधानकर्ता निरीक्षक पंकज त्रिवेदी और उनकी टीम जिसमें उपनिरीक्षक एसएस परिहार, एमएस बघेल, संजय सौराष्ट्रीय, प्रधान आरक्षक जगदीश, आरक्षक आयुष, राकेश रावत, दीपक चौधरी, अरूण चौहान, राधेश्याम, व मदन सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा। जिन्होंने मात्र 10 दिनों में ही उक्त अंधे कत्ल का खुलासा कर आरोपी को हिरासत ले लिया महिला के अंधे कत्ल का खुलासा करने पर पुलिस की इस टीम को नगद पुरूस्कार देने की घोषणा एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने की।


Prayas News MP