वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर किल्क करे
- - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
प्रयास न्यूज़,देवास : जिले व शहर में पिछले कई दिनों से वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है, जिसको लेकर पुलिस विभाग की कार्रवाई पर बड़ा प्रश्रचिन्ह लग रहा है। लगातार हो रही चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक भी कार्य में जुटी हुई है। इसी तारतम्य में पिछले दिनों चार पहिया वाहन चोरी हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर पकड़ा है। इन आरोपियों के पास से वाहन भी बरामद हुए है। पुलिस ने बताया की चोर गिरोह के दो आरोपी पकड़ाए हैं व एक आरोपी अभी फरार है जिसे जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
बैंक नोट प्रेस थाना क्षेत्रान्तर्गत मधुबन कालोनी निवासी चन्द्रप्रकाश देथलिया पिता रामेश्वर देथलिया ने थाना बीएनपी पर रिपोर्ट कि थी कि दिनांक 2-3 फरवरी की मध्य रात्रि को कोई अज्ञात बदमाश उनकी बोलेरो क्र. एमपी 09-बीडी-4084 को घर के बाहर से चुरा कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर से अपराध क्र.66/20 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। इसी तारतम्य में शहर में लगातार हो रही चार पहिया वाहनो की चोरी की वारदातो पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक कृष्णावेणी देसावतु द्वारा अज्ञात आरोपी की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक किरण कुमार शर्मा के निर्देशन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। उक्त टीम के द्वारा घटनास्थलो के सीसीटीवी फुटेज एवं टोल नाके के फुटेज प्राप्त किये गये। उक्त सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध हुंडई सेंट्रो कार सिल्वर रंग की क्रं. एमपी 43-सी 5930 दिखाई दी। मुखबिर द्वारा 13 फरवरी सूचना मिली की उक्त संदिग्ध सेंट्रो कार मक्सी बायपास से उज्जैन रोड बायपास की तरफ जा रही तुरंत घेराबंदी कर के उक्त कार को रोका गया तो 2 व्यक्ति उक्त कार में से उतर कर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें पुलिस फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा जिसका नाम पता पुछने पर उन्होनें अपना नाम 1.रफीक पिता हुसैन शाह जाति फकीर उम्र 40 साल निवासी मस्जिद के पास ताजपुरा रोड़ आष्टा जिला सिहोर 2. सद्दाम पिता अनवर शाह जाति फकीर उम्र 28 साल निवासी कसाईपुरा ताजपुरा रोड़ आष्टा जिला सिहोर का होना बताया। जिनसे उक्त घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो रफीक द्वारा बताया कि शहर के मधुबन कालोनी से बोलेरो वाहन एवं सांवेर रोड़ सोनकच्छ से मारुती वेन चोरी की थी। पुलिस ने बताया की इनका चोरी करने का तरीका यह था की आरोपीयो द्वारा वाहनो की दिन के समय रैकी कर वाहन को चिन्हित कर रात मे अंधेरे में एवं सुनसान इलाको से चार पहिया वाहनो को चोरी कर बेच दिया करते है।
दो में से एक वाहन जब्त - मधुबन कालोनी देवास से चोरी गई बोलेरो क्रमांक एमपी 09-बीडी-4084 जप्त की गई एवं फरार आरोपी की पतारसी उपरांत सांवेर रोड़ सोनकच्छ से चोरी गई मारुती वेन क्रमांक एमपी 41-बीसी 2421 जप्त होना शेष है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम -
1.रफीक पिता हसैन शाह जाति फकीर उम्र 40 साल निवासी मस्जिद के पास ताजपुरा रोड़ आष्टा जिला सिहोर
2. सद्दाम पिता अनवर शाह जाति फकीर उम्र 28 साल निवासी कसाईपुरा ताजपुरा रोड़ आष्टा जिला सिहोर तीसरा आरोपी जाकिर पिता सादिक शाह निवासी किला आष्टा एवं संजय उर्फ संजु पिता सिद्ध निवासी लंगापुरा आष्टा, अमजद पिता गुल मोहम्मद निवासी गिन्नौरी तलैया भोपाल फरार है।
उक्त आरोपीयो के पूर्व में थाना बेटमा जिला इंदौर, थाना कोहेफिजा भोपाल तथा राज्य के विभिन्न थानो में अपराध पंजीबद्ध है। आरोपियों की और भी जानकारी निकाली जा रही है।
उक्त अभियान मेंअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, उप पुलिस अधीक्षक किरण कुमार शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ कुलवंतसिंह, थाना सिविल लाईन प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसौदिया, थाना बीएनपी प्रभारी निरीक्षक तारेश कुमार सोनी एवं थाना प्रभारी सोनकच्छ निरीक्षक उपेन्द्र छारी, उप निरीक्षक पवन यादव, सउनि अजय साहनी, सउनि राकेश बाबु शर्मा, आरक्षक जितेन्द्र गोस्वामी, यशंवत सिंह तोमर, मुकेश सोलंकी, धर्मराज सिंह, शिवकुमार, महेन्द्र राव, सायबर सेल आरक्षक सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर का उक्त चार पहिया वाहनो को अल्पसमय अवधि में जब्त करने में सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की।
Prayas News MP