Prayas News MP, इंदौर : 9 फरवरी को सत्यनारायण कथा के साथ मानस सम्मेलन का शंखनाद, होगा ध्वजारोहण


प्रयास न्यूज़, इंदौर : केट रोड स्थित श्री हरि धाम में 23 फरवरी से आयोजित होने वाले भव्य श्री हरि हर नवग्रह प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, पंचकुंडीय श्री सीताराम महायज्ञ एवं अखिल भारतीय मानस सम्मेलन की शुरुआत 9 फरवरी रविवार को सुबह 9 बजे श्री सत्यनारायण कथा के साथ होगी । 

 

श्री महंत शुकदेवदास जी महाराज और आयोजन समिति के मनोहरलाल व्यास ने बताया कि कथा पश्चात 12 बजे महोत्सव हेतु ध्वजारोहण होगा जिससे आयोजन का शंखनाद होगा । इस दौरान सैकड़ो भक्त कथा का रसपान कर भोजन प्रसादी ग्रहण करेंगे। कथा प्रो.विनायक पांडे और गौरीशंकर दुबे द्वारा संपन्न करवाई जाएगी ।

 

मनोहरलाल व्यास ने बताया कि, संपूर्ण महोत्सव साकेतवासी अनंत श्री विभूषित 1008 महन्त घनश्यामदास जी महाराज की प्रेरणा और आशीर्वाद से श्री महंत शुकदेवदास जी महाराज के पावन सानिध्य में, वरिष्ठ समाजसेवी बालकृष्ण छाछेरिया "बल्लू भैया" के कुशल निर्देशन में, मधु वर्मा के संयोजकत्त्व में संपन्न होगा ।

Prayas News MP