Prayas News MP, इंदौर :आगामी नगर निगम चुनाव में बदल सकती है श्रीगौड ब्राह्मण समाज की तकदीर. . .बस,मौका मिले

 


 तीन सक्रिय राजनीतिक व्यक्ति, मौका मिला तो बदल जाएगी समाज की तकदीर 

 


 

आदित्य उपाध्याय, इंदौर । श्री श्रीगौड ब्राह्मण समाज मे वेसे तो विद्याधर जोशी, लीलाधर जोशी,रमेशचंद्र मंडलोई(कसरावद),नारायण प्रसाद शुक्ला जैसे कई प्रमुख व्यक्तित्व सक्रिय राजनीति का हिस्सा रहे है।वर्तमान में शुजालपुर के महेंद्र जोशी अखिल भारतीय कॉंग्रेस के सचिव पद पर और अनिल तिवारी और ममता जोशी धार,डॉ.सुरेश शर्मा देवास में सक्रिय है ।

खरगोन से रवि जोशी विधायक बन गए है जिससे समाज को एक बार फिर सक्रिय राजनीति में अपना भविष्य दिखा है। अब बारी नगर निगम चुनाव की है।

आगामी नगरीय निकाय चुनाव में भी समाज को इंदौर में प्रतिनिधित्व मिल सकता है क्योंकि कॉंग्रेस की ओर से विजय पाठक ,भाजपा से मनोहरलाल व्यास सक्रिय राजनीति में अपडेट है और श्रीगौड बाहुल्य क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रो से अपनी दावेदारी भी जता चुके है

अच्छी बात यह है कि, पाठक और व्यास जिन नेताओं से जुड़े है उन्होंने भी अप्रत्यक्ष रूप से अपनी रजामंदी दे दी है। जिस कारण यह दोनो ही नेता अपने अपने क्षेत्र में सक्रिय नजर आ रहे है।खास बात यह है कि पाठक चार नम्बर और राऊ, वही, व्यास राऊ विधानसभा से संबंध रखते है।

वही, दूसरी ओर सपाक्स समन्वय समिति के प्रमुख सदस्य धीरज दुबे अपने समाजजनो को सक्रिय राजनीति में आने का बुलावा पहले ही दे चुके है। दुबे का कहना है कि जो भी समाजजन सपाक्स के माध्यम से आरक्षण,भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ राजनीति में आना चाहता है उसका सपाक्स पार्टी में स्वागत है।

शहर में किसी भी वार्ड से चुनाव लड़ने के इच्छुक समाजजन सम्पर्क कर सकते है ।

 

मिलकर करेगे समाजहित में काम - 

विजय पाठक,मनोहरलाल व्यास और धीरज दुबे ने कहा कि यदि नगर निगम चुनाव में मौका मिलता है तो समाज का हर सदस्य जनप्रतिनिधि बनेगा और मिलकर समाजहित में बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे ।

 

यदि आप सक्रिय राजनीति में हो तो संपर्क करे -

श्रीगौड ब्राह्मण समाज मे सक्रिय राजनीति से जुड़े समाजजनो की कमी नही है, लेकिन कमी है तो सिर्फ जानकारी की । यदि आप भी शहरी, ग्रामीण क्षेत्र से कॉंग्रेस, भाजपा,आप, सपाक्स या अन्य राजनीतिक पार्टियों की सक्रिय राजनीति से ताल्लुक रखते है ,तो तुरंत संपर्क करे ताकि आपकी राजनीति में सक्रियता को प्रयास में प्रकाशित कर समाजजनो को भी अवगत कराया जा सके ।जिससे समाज को भी गर्व महसूस होगा।

इस मामले में जब समाज के कई वरिष्ठ जनो से बात की गई तो उनका कहना था कि यदि समाज के किसी भी व्यक्ति को सक्रिय राजनीति में, या नगर निगम चुनाव लड़ने का मौका मिलता है तो पूरा समाज तन मन धन से उनको जीता कर ही लाएगा ।

 Prayas News MP