प्रयास न्यूज,इंदौर : बहुचर्चित भूमाफिया बॉबी छाबड़ा इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गया । इस बात की पुष्टि डीआईजी रुचिवर्धन मिश्र ने की ।
छाबड़ा प्रदेश सरकार के भूमाफिया के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान शुरू होते ही फरार हो चुका था जिसकी तलाश में पुलिश ने कई स्थानों पर दबिश भी दी थी लेकिन छाबड़ा हाथ नही आया ।
आश्चर्य की बात है कि इतना बड़ा भूमाफिया, जिसका कई सरकारी जमीनों और सहकारी संस्थाओं में हस्तक्षेप है,वह अचानक कैसे गिरफ्त में आ सकता है । कयास लगाए जा रहे है कि किसी बड़े राजनीतिक सहयोग और योजना से ही छाबड़ा गिरफ्त में आया होगा ।
बहरहाल, पुलिस को छाबड़ा के रूप में बड़ी सफलता मिली है जिससे कई पीड़ितों को न्याय मिलने की उम्मीद नजर आ रही होगी ।
Prayas News MP