Prayas News MP, इंदौर : महिलाओं के लिए अच्छी खबर, BRTS पर दो पिंक बस शुरू


प्रयास न्यूज़, इंदौर । 


महिलाओं के लिए बीआरटीएस कॉरिडोर में राजीव गांधी से निरंजनपुर, दो पिंक बसो का संचालन आज दोपहर से प्रारंभ किया गया।


 पीआरओ माला ठाकुर ने बताया कि बस में सीसीटीवी, ऑन बोर्ड यूनिट, पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, पैसेंजर अनाउंसमेंट सिस्टम, एस ओ एस बटन, महिला बस वार्डन के साथ अत्याधुनिक सर्वसुविधा रहेगी। इन बसों में केवल महिला यात्री ही सफ़र कर पाएगी।


Prayas News MP