प्रयास न्यूज़, इंदौर : महाशिवरात्रि एवं शिव नवरात्रि के पावन पर्व पर माँ पराम्बा के पावन धाम श्रीविद्याधाम मे पूज्यपाद महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वतीजी के पावन सान्निध्य मे, वैदिक विद्वानों द्वारा भूतभावन भगवान साम्ब सदाशिव की आराधना उपासना की जाएगी ।
इस महोत्सव में गौ दूग्ध, गौघृत, शहद, दही, तीर्थ जल, पंचामृत आदि से नित्य भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा ।
इस महोत्सव में गौ दूग्ध, गौघृत, शहद, दही, तीर्थ जल, पंचामृत आदि से नित्य भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया जाएगा ।
श्रीविद्याधाम परिवार के पं.दिनेश शर्मा ने बताया कि महोत्सव में प्रतिदिन लघुरूद्र महायज्ञ, नित्य सांयकाल शिवाराधना, ह्रीं नमः शिवायै च नमः शिवाय महामंत्र द्वारा सहस्त्रार्चन, भगवान भवानी - शंकर का नित्य नूतन श्रृंगार किया जाएगा ।
महाशिवरात्रि को महारात्रि मे लघुरूद्र, फलों के रस से अभिषेक के साथ प्रत्येक पहर मे भोग - आरती की जाएगी ।
शर्मा ने बताया कि 13 से 21 फरवरी 2020 तक आयोजित महाशिवरात्रि महोत्सव में हजारों भक्त ,होने वाले आयोजनों का रसपान कर पुण्य ग्रहण करेंगे ।
Prayas News MP