Prayas News MP, देवास : आबकारी विभाग सक्रिय,शराब तस्करों में हडकंप


प्रयास न्यूज़ देवास: जिले के कलेक्टर डॉ श्रीकांत पांडेय के निर्देशन में एवं सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर साहब के मार्गदर्शन में तथा स.जि.आ.अ. राघवेंद्र सिंह कुशवाह एवं कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण ,संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है।


इसी कड़ी में आज दिनांक 07.03. 2020 को महेश पटेल आबकारी उप निरीक्षक  को मुखबिर से सूचना  प्राप्त हुई की कालोनी बाग मैं एक रिहायसी मकान में अवैध शराब का विक्रय किया जा रहा है महेश पटेल उप निरीक्षक निधि शर्मा उप निरीक्षक राजकुमारी मंडलोई एवं टीम द्वारा मकान की तलाशी ली गई तो 15 पाव देसी शराब जप्त कर एक आरोपी अनिल सोलंकी उम्र 52 वर्ष को उसी के घर से गिरफ्तार कर जमानत पर छोड़ा गया शराब की बाजारी मूल्य तकरीबन ₹1000 है।


कार्यवाही में विष्णु प्रसाद कनौजिया  दीपक धुरिया गोपाल जमीदार आरक्षक बालकृष्ण जयसवाल, नितिन सोनी सम्मिलित थे ।


Prayas News MP