Prayas News MP, देवास : औद्योगिक पुलिस थाना को मिली सफलता, कंजर चोर गिरफ्त में

 


प्रयास न्यूज़,देवास :फरियादी शुभम सोनी पिता कमल कुमार सोनी उम्र 25 निवासी विकासनगर ने रिपोट करते हुए बताया कि 11 अक्टूबर को वह उसकी दुकान रश्मि ज्वेलर्स का ताला खोल तोड़कर सोने चांदी के गहनों का भरा बैग दुकान के अंदर रखकर दुकान के सामने मंदिर में दर्शन करने चला गया था ।इस दौरान बिना नंबर की बाइक पर सवार अज्ञात तीन व्यक्ति उनकी दुकान के अंदर से वह बैग उठाकर चले गए ।


 



पुलिस स्टाफ फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 3 अज्ञात आरोपी तो के विरोध विरुद्ध अपराध दर्ज किया था प्रकरण घटना दिनांक से पुलिस द्वारा जांच की जा रही थी लेकिन चार-पांच महीने बाद भी इसका पता नहीं चल सका था इस पर एसपी कृष्णावेणी देशावर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदीश डाबर व सीएसपी अनिल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई ।


 नवागत औद्योगिक थाना प्रभारी प्रतिष्ठा राठौड़ ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल ने करण पिता राजेंद्र उम्र 20 निवासी कंजर डेरा धातु या रोड के रावत को काफी प्रयास के बाद घेराबंदी कर पकड़ा उससे सख्ती से पूछताछ की तो काफी प्रयास के बाद करण कंजर ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया करण की निशानदेही पर घटना में चोरी माल 50 + चांदी की पायजेब कामा 30 नग चांदी की चेन 48 + बिछड़ी कुल 288 बिछड़ी 50 + बचकानी करें दो मंगलसूत्र सहित कुल ₹200000 के सोने-चांदी के जेवर जप्त किए गए प्रकरण के शेष आरोपी अनिल कंजर मनजीत कंजर निवासी कंजर डेरा चिड़ावा की तलाश की जा रही है ।


Prayas News MP