प्रयास न्यूज़ देवास : क्षेत्रीय गरीब लोगों के साथ बाहरी लोगों को भोजन और चिकित्सा पूर्ण रूप से उपलब्ध करा रहा है पुलिस प्रशासन ।
बीएनपी थाना अंतर्गत देवास पुलिस प्रशाशन द्वारा मक्सी रोड बाईपास पर पूर्ण भोजन और चिकित्सा की व्यवस्था की गई.। जहाँ क्षेत्रीय लोगो के साथ साथ बाहर से आने वाले लोगो को गाड़ी रोककर भोजन करवाया गया । वही उन्हें चिकित्सा सम्भन्धी परेशानी को डॉक्टरों द्वरा चेकप किया गया।
दोपहिया वाहन और ऑटो से पहुँचे परिवार ने बताया कि हम सूरत से निकले है हमे यूपी के कन्नौज जाना है ..24 घण्टो से हमने भोजन नही किया है वही हम देवास पुलिस को धन्यवाद प्रेषित करते है जिन्होंने हमे भोजन उपलब्ध करवाया...वही मक्सी बायपास रोड स्थित सिद्धिविनायक होटल संचालक का पुलिस प्रशाशन को पूर्ण रूप से सहयोग प्राप्त रहा।
Prayas News MP