Prayas News MP, देवास : कलेक्टर, एडीएम और एएसपी निकले सड़को पर


 


प्रयास न्यूज़,देवास : कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पांडेय, एडीएम श्री नरेंद्र सूर्यवंशी , एडिशनल एसपी श्री जगदीश डाबर ने आज रविवार 29 मार्च 2020 को बंद के दौरान दी गई छूट की अवधि प्रातः 8 से 11 बजे के दौरान शहर का भ्रमण कर कानून व्यवस्था एवं भीड़ की स्थिति का जायजा लिया । भ्रमण के दौरान पाई गई स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए यह निर्णय लिया गया कि इस संबंध में अधिक सख्ती बरतते हुए दुकानो को समय पर बंद कराने की कार्यवाही की जाए।



शहर वासियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिन किराना एवं दवाई दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति प्रदान की गई है, उनके द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एवं संक्रमण से बचाव की शर्तो का पालन सुनिश्चित किया जाए।


प्रशासन द्वारा इन व्यवसाइयों को यह चेतावनी दी गई कि यदि भविष्य में किसी भी दुकानदार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया गया तो इनका लाईसेंस 2 माह के लिये निरस्त की जाने की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जावेगी।


दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति ही सवार होगा एवं चार पहिया वाहन में अधिकतम दो व्यक्ति ही सवार होंगे, यदि इसके विपरीत स्थिति पाई जाती है तो संबंधित वाहन चालक के विरूद्ध धारा 188 के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जायेगी।
आज कर्फ्यू के दौरान दी गई छूट एवं उसमें पाई गई शहर की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आगामी दिनों के लिये प्रशासन द्वारा और अधिक सख्ती बरती जाएगी।


Prayas News MP