Prayas News MP, देवास :खाद बीज दवाई विक्रेता संघ ने दिया सांसद सौलंकी को ज्ञापन


प्रयास न्यूज़ देवास : जिला खाद बीज दवाई विक्रेता संघ द्वारा कीटनाशक प्रबंधक विधेयक 2020 में संशोधन के संबंध में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी को ज्ञापन दिया गया ।


जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमावत  द्वारा उक्त विधेयक के पास होने के बाद आने वाली परेशानियों से अवगत कराया । सांसद द्वारा आश्वस्त किया है कि उक्त क़ानून के ख़िलाफ़ मैं आपकी बात रखूंगा।


इस  अवसर पर ज़िले के समस्त पदाधिकारी गण एव सदस्य उपस्थित थे । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी दिलीप गुप्ता ने दी।


Prayas News MP