वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर किल्क करे ।
प्रयास न्यूज़ इंदौर : कोरोना वायरस को लेकर जहां सरकार जागरूक रहने की सलहदे रही है वही, छोटे छोटे बच्चे भी इसके बचाव के रास्ते बता रहे है।इसी कड़ी में इंदौर के डीपीएस स्कूल की पहली कक्षा की बच्ची कीमाया सत्रवाल ने एक वीडियो के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया।
पिछले दिनों इंदौर के ही इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बॉम्बे के कक्षा पहली के छात्र अनय उपाध्याय ने एक वीडियो के माध्यम से कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क बनाना सिखाया था ।
इस लिंक को किल्क कर के वीडियो देख सकते है https://youtu.be/G0kfWwKqs8Y
अब जब अनय और कीमाया जैसे छोटे छोटे बच्चों द्वारा इस महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिहे जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है तो हम बड़ो को भी जागरूक होना भी है और दूसरों को भी करना है ।
Prayas News MP