Prayas News MP, इंदौर : भाजपा की सरकार बनी तो, इंदौर से इन नेताओं का मंत्री बनना तय !


आदित्य उपाध्याय, इंदौर :मध्यप्रदेश की राजनीति में कुछ भी चल रहा हो, लेकिन इंदौर का वजूद अलग ही दिखाई देता है। वर्तमान में चल रहे पोलिटिकल ड्रामे में यदि भाजपा का दाँव निशाने पर लगता है तो भाजपा सरकार में भी भाजपाई इंदौरी नेताओ की भूमिका अहम रहेगी।  मुख्यमंत्री कोई भी बने लेकिन इंदौरी भाजपा विधायकों को मंत्री बनाने से रोक नही सकता।


सिंधिया समर्थक तुलसी सिलावट मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम भी बन सकते है ।

कमलनाथ सरकार में इंदौर से जुड़े सज्जन सिंह वर्मा,तुलसी सिलावट और जीतू पटवारी ने इंदौर की पहचान दिलवाई, वही यदि भाजपा भी अपनी सरकार बनाती है तो इंदौर से ही महेंद्र हार्डिया,उषा ठाकुर, मालिनी गौड़,रमेश मेंदोला और तुलसी सिलावट (जो अब भाजपा में जा सकते है) का मंत्री बनना तय माना जा रहा है ।

बहरहाल, सरकार कॉंग्रेस की बनी रहे या फिर भाजपा की बने, हमारे इंदौर को 3 से 5 मंत्री मिलना तय है ।

प्रयास News MP