प्रयास न्यूज़,इंदौर : कोरोना के आतंक से बचाव हेतु एक लाख बार जय श्री गणेश लिखने का महाअभियान आज गुड़ी पड़वा से मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में शुरू हुआ ।
हर परिवार से कम से कम 501 बार जय श्री गणेश लिखने का आह्वान किया जा रहा है । ताकि चिंताहरण, विध्नहर्ता गजानंद गणेश , कोरोना वायरस जैसी महामारी से शहर, प्रदेश, देश और दुनिया को बचा सके ।
लक्ष्य पूर्ण होने के बाद लेखन सामग्री जूनी इंदौर स्थित चिंताहरण खड़े गणेश जी के चरणों मे अर्पित की जाएगी और प्रार्थना की जाएगी कि इस महामारी से भारत के साथ साथ पूरी दुनिया को बचावे ।
यह महाअभियान श्री श्रीगौड ब्राह्मण युवा परिषद मप्र, सर्व ब्राह्मण युवा मंच और प्रयास ग्रुप द्वारा चलाया जा रहा है ।जिसमे एक लाख से अधिक जय श्री गणेश लिखने की उम्मीद है ।
Prayas News MP