- प्रदेशभर से जुटेगी समाज की महिलाएं
- बैठकों का दौर शुरू
आदित्य उपाध्याय,इंदौर : समाज मे महिलाओ को आगे लाने और सामाजिक एकता की मजबूती के उद्देश्य से प्रांतीय श्री श्रीगौड ब्राह्मण महिला सभा द्वारा मई में अधिवेशन का आयोजन महेश्वर में किया जाना प्रस्तावित है। जिसमे इंदौर ,उज्जैन, रतलाम,धार, देवास,खरगोन, भोपाल, बड़वानी,मंदसौर, रतलाम,नीमच, सहित प्रदेशभर के समाजजनों को आमंत्रित किया जा रहा है।
महिला अध्यक्ष मंजुलता मंडलोई ने बताया कि अधिवेशन को लेकर विधायक और प्रदेश अध्यक्ष रवि जोशी के मार्गदर्शन में तैयारियां शुरू कर दी गई है ।साथ ही अलग अलग क्षेत्रो में बैठकों का दौर शुरू कर दिया है।
ब्लॉक ,जिला और प्रदेश स्तरीय टीम करेगी काम -
मंजू मंडलोई ने बताया कि अधिवेशन की सफलता को लेकर महिला सभा ब्लॉक,जिला और प्रदेश स्तर पर टीम बना रही है जिसमे समाज मे सक्रिय महिलाओ को जोड़ा जा रहा है। यह टीम अपने अपने क्षेत्रों में सक्रियता के साथ समाजहित में कार्य करेगी।
सभी संस्थाओ का सहयोग अपेक्षित :
मंडलोई ने बताया कि इस अधिवेशन में संपूर्ण श्रीगौड ब्राह्मण समाज का, समस्त संस्थाओ का सहुयोग अति आवश्यक रहेगा ।जिसको लेकर जल्द ही संस्थाओ के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की जाएगी ।
Prayas News MP