Prayas News MP,इंदौर : श्रीगौड महिलाओ की शपथ : ना जूठा छोड़ेंगे - ना प्लास्टिक यूज़ करेंगे


- युवा परिषद भी हुई सम्मानित

प्रयास न्यूज़ इंदौर : प्रांतीय श्री श्रीगौड ब्राह्मण महिला सभा द्वारा महिला दिवस के उपलक्ष्य में रिद्धि श्री सम्मान का आयोजन किया गया । जिसमें प्रदेशभर की महिला प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

आयोजन में विशेष साथ - सहयोग देने के लिए श्री श्रीगौड ब्राह्मण युवा परिषद को भी विधायक रवि जोशी, डॉ.शरद पंडित,डिप्टी कमिश्नर नरेंद्र शर्मा,तनु जोशी,सतीश दुबे  एवं आयोजक मंजुलता प्रदीप मंडलोई ने सम्मानित किया । 

आयोजन में इंदौर सहित धार,खरगोन,महेश्वर, कसरावद,देवास, उज्जैन,रतलाम,सहित 22 जिलों की जिलों की महिला  प्रतिनिधि उपस्थित हुई ।

साथ ही समाज के लगभग सभी 23 संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

 

प्रांतीय अध्यक्ष रवि जोशी ने प्रांतीय महिला अधिवेशन मई के प्रथम सप्ताह में करने की जिम्मेदारी प्रांतीय अध्यक्षा मंजू मण्डलोई और उनकी टीम को दी।

 

 


 

महालक्ष्मी परिसर में आयोजित हुए समारोह में महिलाओं ने जूठा ना छोड़ने के साथ प्लास्टिक का उपयोग नही करने की शपथ विधायक रवि जोशी ने दिलवाते हुए पोस्टर का विमोचन किया । समाज मे उलेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं को रिद्धि श्री सम्मान से सम्मानित किया गया ।

प्रांतीय श्रीगौड़ ब्राह्मण महिला सभा का गठन श्रीगौड ब्राह्मण समाज के गौरव और प्रदेश अध्यक्ष रवि जोशी के मार्गदर्शन और प्रदेश महिलाध्यक्ष श्रीमती मंजू प्रदीप मंडलोई  द्वारा प्रत्येक जिले में नई ऊर्जावान कार्यकारिणी का गठन किया गया।

 

 


 

जोशी ने कहा कि मंजू मंडलोई समाज की ऐसी महिला है जिसने समाज हेतु अपना सर्वस्व समर्पित किया है। उनकी सक्रियता से महिलाओ में जागरूकता आई है। महिला सभा के माध्यम से अब प्रदेशभर में महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।

कलश प्रतियोगिता में कसरावद की सपना मंडलोई प्रथम और इंदौर की राजश्री पाठक द्वितीय रही।

 


 

स्वच्छ्ता और  पर्यावरण  संरक्षण संदेश हेतु,"पॉलीथिन हटाओ पर्यावरण बचाओ"" के लिए महिला कारावास की महिलाओं से १०० कपड़ा बैग बनवाकर उन महिलाओं को रोजगार दिया।जो सतत चालू रहेगा।

 



 

अतिथियों का स्वागत श्रीमती स्वधा पंडित , सोनल दुबे,अर्चना पुरोहित,नूतन जोशी,मंजुला दुबे,वसुंधरा पंडित,रंजना पाठक, वर्षा उपाध्याय, मंगला जोशी,जयश्री व्यास,प्रतिभा पंडित,रेशु पाठक,प्रतिभा शर्मा ने किया।

 

इन्हें किया रिद्धि श्री से सम्मानीत :-

 

भागवताचार्य सेवंती व्यास,चिकित्सा के क्षेत्र से आशा पंडित,सामाजिक क्षेत्र से उषा दुबे, संगीत कला क्षेत्र से रीना पाठक और साहित्य के क्षेत्र से पार्वती व्यास को रिद्धि श्री सम्मान से सम्मानित किया गया । साथ ही,सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रंजना पाठक को भी 

सम्मानित किया गया।
.

इस अवसर पर रंजना पाठक, सोनल दुबे,जयश्री व्यास,उषा दुबे,पुष्पलता पाठक, प्रतिभा जोशी,रेशु पाठक,किरण रावत,अर्चना पुराणिक,अर्चना पाठक,मंजू जोशी,वसुंधरा पंडित,मंजुला उपाध्याय, रेणु ठाकुर,प्रेमा पंडित,मनोरमा जोशी,कल्पना जोशी,रंजना कानूनगो, पूर्वा मंडलोई,रुचि मंडलोई,वर्षा उपाध्याय सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही ।

 

कार्यक्रम का संचालन अर्चना मंडलोई ने किया और आभार प्रांतीय सचिव स्वधा पंडित ने माना ।

Prayas News MP