प्रयास न्यूज़, इंदौर :भाजपाई चोला ओढ़ चुके ,कोंग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता,ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ अब कॉंग्रेस के युवा आक्रोशित होते नजर आ रहे है । पहले जहां कॉंग्रेस के युवा सिंधिया को अपना आदर्श मानते थे वे अब उन्हें गद्दार करार दे रहे है।
इंदौर एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष और विधायक संजय शुक्ला के खास टंटू शर्मा ने अब अपने दिल की भड़ास सोशल मीडिया पर साझा की है । जिसमे साफ दिख रहा है कि कॉंग्रेस के युवाओं के मन मे सिंधिया के प्रति कितना गुस्सा और आक्रोश भरा है।
शर्मा के दिल की भड़ास, जो उन्होंने सोशल मीडिया पर निकाली है -:
वाह सिंधिया महाराज वाह. . .
कैसे आपको नही लगा कि 15 साल संघर्ष कर कार्यकर्ताओ ने अपनी पार्टी का तिरंगा बुलंद किया,
कैसे आपको नही सुनाई दी वो लाठियों की गूंज जो कार्यकर्ताओं ने खाई थी,
कैसे नही दिखाई दिया वो खून जो आंदोलनो में सड़कों पर गिरा,
कैसे नही दिखाई दिया वो बेवजह के झूठे मुकदमे,
कैसे नही दिखाई दी रोजगार की पीड़ा,
कैसे नही दिखाई दी वो सरकार आने पर युवाओं के चेहरे की खुशी,,
वाह महाराज वाह . . . आज कार्यकर्ताओ की आंख में ज्वाला है , खून है आपने धोखा दिया ,फरेब किया ,
अपने स्वार्थ के लिए आपने अच्छा नही किया . . .
Prayas News MP