Prayas News MP, देवास : देवास पहुँचा कोरोना, अपील - घर में रहे , सुरक्षित रहे

 


 


प्रयास न्यूज़,देवास : दो नये कोरोना संक्रमित आये पोसिटिव, एक देवास शहर के स्वास्तिक  नगर की निवासी, व दूसरा लोहरपीपल्या गाँव का निवासी, 5 हुए देवास में कोरोना पोसिटिव, 1 कोरोना पोसिटिव की पहले ही हो चुकी है मौत, ।



जिले में कोरोना के संक्रमित बढ़ते जा रहे है। अब देवास शहर के ही स्वस्तिक नगर की महिला की रिपोर्ट पोसिटिव आयी है। वहीं देवास के ही गांव लोहरपीपल्या के निवासी की रिपोर्ट भी पोसिटिव आयी है, जिनका उपचार इंदौर में जारी है। शहर में पहले 3 संक्रमित थे लेकिन अब 2 ओर बढ़ने से संख्या पांच हो चली है। वहीं एक संक्रमित व्यक्ति इमरान की पहले ही मौत हो चुकी है जिसे मिलाकर 6 लोग देवास जिले के संक्रमित हुए है। इन सभी के साथ संपर्क में आये लोगो को क्वारंटाइन किया गया है। व सबके घरों को सेनेटाइज भी किया जा रहा है।
देखा जाए तो शहर में दिनों दिन नए मामले सामने आ रहे है। जैसे ही दिन बढ़ते जा रहे है एक दूसरे के संपर्क में आने से बीमारी का ओर विस्तार होता दिखाई दे रहे है। जिले में कुल संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये सभी लोगो की लिस्ट बनाके उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है ।


घर मे रहे - सुरक्षित रहे


Prayas News MP