प्रयास न्यूज़,देवास: एक और कोरोना वायरस के कई पॉजेटिव कैस सामने आए हैं, वहीं दूसरी और प्रशासन लोगों को सतर्क भी कर रहा है। वहीं कोरोना वायरस से लडऩे के लिए केन्द्र सरकार ने पीडि़तों को राहत पहुंचाने का कार्य भी जारी कर रखा है। जिसके चलते देश के कई हिस्सों से प्रधानमंत्री राहत कोष में लोग आर्थिक रूप से मदद भी कर रहे हैं।
इसी के चलते शनिवार को क्षेत्रीय सांसद के सात वर्षीय पुत्र ने कोरोना संक्रमण में पीडि़त लोगों की मदद करने के उद्देश्य से अपनी नीजि गुल्लक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए कलेक्टर को दी थी। इसी के साथ अब शहर के कई बच्चे कलेक्टर कार्यालय जाकर अपनी गुल्लक प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए जमा कर रहे हैं। ताकि पीडि़त वर्ग को इस प्रकार की राशि से सहायता मिल सके।
देश में प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए कई राज्य व जिलों से राशि एकत्रित कर पीडि़तों की मदद के लिए पहुंचाई जा रही है। इसी के चलते जिले से भी कई निजी संस्थाओं से लेकर अन्य विभाग से भी लोगों की मदद की गई है। संक्रमण लगातार देश में फैल रहा है जिसको देखते हुए प्रत्येक राज्य की सरकारें भी पीडि़तों की मदद करने के लिए कार्य कर रही है।
राहत कोष के इस सिलसिले को जारी रखते हुए क्षेत्रीय सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी के सात वर्षीय पुत्र जय आदित्य सोलंकी ने अपनी नीजि गुल्लक को प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए दिया था। मासूम जय ने बताया की वह प्रधानमंत्री मोदी की मदद करना चाहता है जिसके लिए उसने अपनी गुल्लक को कलेक्टर सर को दी है। जिससे कोरोना पीडि़त मरीजों को सहायता हो सके। इसी के चलते अब शहर के कई बच्चे प्रधानमंत्री मोदी को राहत राशि गुल्लक देकर प्रदान कर रहे है।
रविवार को शहर के भवानी सागर से दो बच्चे वंशिका व वंश दोनों भाई-बहन कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें कलेक्टर श्रीकांत पाण्डेय को अपनी-अपनी गुल्लक दी। कक्षा 7 वीं में पढऩे वाली बालिका वंशिका ने बताया की उन्होनें यह रूपए अपने नीजि खर्च के लिए एकत्रित किए थे। लेकिन वर्तमान में कोरोना वायरस के कारण आ रही परेशानी में अगर हम भी देश के लिए कुछ मदद कर सकें इसलिए हमने हमारी गुल्लक कलेक्टर सर को दी है। इसी तरह आईटीआई में काम करने वाले आशीष उपाध्याय निवासी बजरंग नगर ने 1 हजार रूपए की आर्थिक मदद की है।
Prayas News MP