Prayas News MP, देवास : इमलीपुरा, उदय नगर, पांडु तालाब,भिकुपुरा, सीतापुरी, पुंजापुरा में अवैध मदिरा जब्त


 


प्रयास न्यूज़ देवास : जिले के कलेक्टर डॉ. श्रीकांत पांडेय के निर्देश पर  सहायक आबकारी आयुक्त  विक्रमदीप सिंह सांगर को सूचना मिल रही थी कि जिले की समस्त देशी, विदेशी मदिरा दुकानें लॉक डाउन के कारण बंद होने से कुछ लोग हाथ भट्टी मदिरा का अवैध रुप से निर्माण कर विक्रय कर रहे हैं तो उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी सहायक जिला आबकारी अधिकारी नागेंद्र सिंह जादोन के नेतृत्व में टीम गठित की जिसने आज आबकारी  वृत बागली के ग्राम इमलीपुरा, उदय नगर, पांडु तालाब,भिकुपुरा, सीतापुरी, पुंजापुरा आदि स्थानों पर अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण,परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई की गई जिसमें मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियमम की विभिन्न धाराओ में प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिए गए  जिनमें 03 प्रकरण ज्ञात एवं 05 प्रकरण अज्ञात में बनाए गए, जिसमें 70 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 2000 लीटर महुआ लहान बरामद किया गया, महुआ लहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया, बरामद सामग्री का बाज़ार मूल्य लगभग 114000 रूपए है ।



आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रेम यादव, डी पी सिंह, आबकारी  आरक्षक  अशोक कुमार सेन, दीपक एवं संगीता यादव आदि का विशेष योगदान रहा । इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। 


Prayas News MP