Prayas News MP, देवास: लॉकडाउन के बावजूद इंदौर से सब्जी लेने पहुँचे देवास, दो गिरफ्तार

 



 


प्रयास न्यूज़, देवास। इंदौर से सब्जी लेने के लिए कार से आये दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा, बताया गया है कि दोनों युवक सर्किट हाऊस के रास्ते से शहर में घुसे थे। जिनको पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। 
      आज सुबह नाहर दरवाजा थाना अंतर्गत स्थानीय सर्किट हाउस के रास्ते से दो युवक राशिद पिता रजाक शेख निवासी खजराना इंदौर व परवेज पिता खलील खान निवासी दौलतबाग कॉलोनी खजराना इंदौर, शहर में सब्जी लेने के लिए इंदौर से महिंद्रा कार क्रमांक एमपी 09 सीयू 0329 से आये थे। जब पुलिस चेकिंग पॉइंट पर दोनों युवकों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि इंदौर में सब्जी नहीं मिल रही थी, जिसके चलते वह देवास आये थे। वैसे बताया गया है कि पुलिस को देखते हुए दोनों कार से भाग रहे थे, जिस पर घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा गया है। 
      गौरतलब है रविवार देर शाम को शहर के विभिन्न क्षेत्रों तथा शहर की सीमावर्ती क्षेत्रों का भ्रमण किया व लॉक डाउन के पालन की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर डॉ पांडे ने शहर की सीमा के क्षेत्रों में ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों को निर्देश दिए कि लॉक डाउन की दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी बाहरी व्यक्ति को शहर की सीमा में प्रवेश ना करने दिया जाए। शहर की सीमा क्षेत्रों में बाहर के जिलों के लोगों के प्रवेश को सख्ती से प्रतिबंधित किया जाए।


नाहर दरवाजा थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह मुकाती ओर उनकी टीम सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवाने में जुटे हुए है


Prayas News MP