Prayas News MP, देवास : विशाल सिंह चौहान ने संभाली देवास नगर निगम की कमान

वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे


https://youtu.be/4L_o7KmHhOk


 


प्रयास न्यूज़ देवास : देवास नगर निगम कमिश्नर रह चुके विशालसिंह चौहान अपनी श्रेष्ठ कार्यशैली के कारण जाने जाते है । चौहान ने देवास पहुचकर निगमायुक्त का चार्ज लिया । प्रसिद्ध माता टेकरी पहुचकर माता तुलजा भवानी और माता चामुंडा मन्दिर पहुचकर दर्शन कर फिर चार्ज लिया ।चोहान के प्रयासो से देवास स्वच्छ्ता में देश में दसवे नम्बर का साफ़ और स्वच्छ शहर बना था ।



एक बार फिर देवास निमगायुक्त बनाये गए विशाल सिंह चौहान आज देवास पहुचे और निगमायुक्त का चार्ज लिया । देवास से तत्कालीन आयुक्त संजना जैन का भोपाल ट्रान्सफर हो जाने पर देवास ADM नरेंद्र सूर्यवँशी के पास था,अभी तक नगर निगम आयुक्त का चार्ज  ।



देवास पहुचे विशाल सिंह चौहान ने सबसे पहले देवास पहुचकर प्रसिद्ध माता टेकरी पहुचकर माता तुलजा भवानी और माता चामुंडा मन्दिर पहुचकर किये दर्शन किये । 
साथ ही नवागत निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने कहा, कि Covid कण्ट्रोल में कैसे बेहतर से बेहतर कार्य हम देवास में कर सकते है,इसका प्रयास सबसे फके करेगे , साथ ही इंदौर नगर निगम की सलाह लेकर देवास में सेनेटाइज़ेशन की और बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाने की भी बात कही  ।



इस दौरान निगम कार्यालय में अधिकारियो की मीटिंग भी निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान ने ली ।


Prayas News MP