Prayas News MP, इंदौर : अमेरिका में बाघ को कोरोना ! इंदौर चिड़ियाघर प्रबंधन हुआ अलर्ट

 



( प्रयास News, इंदौर)
अमेरिका में एक बाघ को कोरोना संक्रमित होने की सूचना ने तहलका मचा दिया है । पहले जानवर से इंसान, ओर अब इंसान से जानवरो में कोरोना पहुंचने की शंका जताई जा रही है । लेकिन इंदौर के चिड़ियाघर अभी कोरोना से जानवरो को बचाने में सफल हो रहा है ।
प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि यह संभव है कि इंसानों के माध्यम से जानवरो में भी कोरोना संक्रमण पहुंच सकता है। लेकिन हम पूरे प्रिकॉशन के साथ जानवरो की देखरेख कर रहे है । सेनिटाइजर, ग्लब्स सहित अन्य उपयोगी चीजो का इस्तेमाल किया जा रहा है । 
अमेरिका की घटना के बाद अब इंदौर ज़ू को भी ओर अधिक अलर्ट कर दिया जाएगा ।
- प्रयास News मध्यप्रदेश