प्रयास न्यूज़, इंदौर : कोरोना को लेकर जहां पूरे शहर में सामाजिक संस्थाएं, संगठन और निगम प्रशासन द्वारा राशन और भोजन पैकेटस की व्यवस्था करवाई जा रही है वही, केट रोड ,हवा बंगला रोड स्थित हरिधाम में हजारों भोजन पैकेट्स और राशन वितरण का सफल प्रयास महंत शुकदेवदास महाराज के सानिध्य और मधु वर्मा के मार्गदर्शन और मनोहरलाल व्यास के कुशल मैनेजमेंट में किया जा रहा है । जिसकी व्यवस्थाओं को देखने खुद सांसद शंकर लालवानी हरिधाम आश्रम के अन्नपूर्णा कक्ष पहुँचे ।
जहाँ प्रमुख सेवक मनोहरलाल व्यास ने लालवानी को आश्रम में बन रही भोजन सामग्री की पूर्ण व्यावस्थाओ से अवगत करवाया । व्यास ने लालवानी को बताया कि भोजन के पहले भोजन बनाने वाले सदस्य व्यवस्थित रूप सर सेनेटाइज होते है । आश्रम को लगातार सेनिटाइजर किया जाता है । मास्क, ग्लब्स, सहित अन्य उपयोगी सावधानियां बरती जा रही है ।
हरिधाम आश्रम निरीक्षण पर आये सांसद शंकर लालवानी ने संतुष्ट होकर आश्रम समिति को हरसंभव सहयोग करने की बात भी कही । आश्रम के संरक्षक मधु वर्मा भी राशन / भोजन वितरण व्यवस्था पर लगातार मनोहर व्यास के संपर्क में है ।
Prayas News MP