आदित्य उपाध्याय, इंदौर । जल्द ही मध्यप्रदेश में शिवराज मंत्रीमंडल की घोषणा की जा सकती है । कोरोना कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5 से 10 विधायकों / नेताओ को मंत्रिमंडल में लिया जा सकता है । जिसमे इस बार इंदौर भी शामिल हो सकता है ।
इंदौर के यह नेता जो मंत्री बन सकते है -
महेंद्र हार्डिया विधानसभा 5
रमेश मेंदोला विधानसभा 2
तुलसी सिलावट विधानसभा साँवेर
मालिनी गौड़ विधानसभा 4
उषा ठाकुर विधानसभा महू
जो भी हो, इस बार शिवराज मंत्रिमंडल में इंदौर को मौका मिलना तय माना जा रहा है ।
Prayas News MP