- ना सरकार, ना जिला प्रशासन और ना ही आमजन ने किया याद
- ताई,कलेक्टर और डीआईजी, धर्मगुरुओं के साथ लगाए गुहार
आदित्य उपाध्याय,इंदौर : इंदौर भूखा उठ सकता है, लेकिन भूखा सो नही सकता ।इंदौर में कोई महामारी अपने पैर पसार नही सकेगी ।शायद यह वरदान साक्षात शिव ने देवी अहिल्या बाई होलकर को दिया था ।जो इंदौर की राजमाता कहलाती है । माता ने भी कहा था कि इंदौर के विपरीत समय मे मुझे याद करना, शिव कृपा से विपदा दूर हो जाएगी ।लेकिन कोरोना के जानलेवा प्रकोप के बावजूद इंदौर की राजमाता को किसी ने याद नही किया। उनके चरणों मे दया की भीख नही मांगी ।न कोई जम्प्रतिनिधि पहुँचा और न ही कोई जिम्मेदार जिला- पुलिस प्रशासन का अधिकारी ।
आमजन भी सिर्फ अपनी सुरक्षा को लेकर अपने घरो में है। ऐसे में माँ अहिल्या के चरणों मे जिला प्रशासन का कोई भी अधिकारी पहुंच कर माँ से इस प्रकोप के निजाद दिलाने की प्रार्थना करे तो निश्चित तौर पर कुछ ही दिनों में हालात इंदौर के पक्ष और नियंत्रण में होंगे।
प्रयास News मध्यप्रदेश के माध्यम से हम पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा ताई महाजन, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र और निगमायुक्त आशीष सिंह से आग्रह करते है कि वे धर्मगुरुओं के साथ राजबाड़ा स्थित माँ अहिल्या प्रतिमा पर फूल न सही, फूल की पंखुड़ी अर्पित कर इस कोरोना के प्रकोप से इंदौर को बचाने की गुहार लगाए । माँ आशीर्वाद जरूर देगी और इंदौर इस महामारी से निजाद भी जरूर पा सकेगा ।
प्रयास News मध्यप्रदेश (डिजिटल News चैनल)
आदित्य का प्रयास (मासिक समाचार पत्र)