Prayas News MP, इंदौर: लॉक डाउन : पुलिस को चकमा देते रहे, ड्रोन से धराए अब तक 12

 


जिला प्रशासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे 12 लोग विजयनगर पुलिस की गिरफ्त में



प्रयास News, इंदौर : सरकार और जिला प्रशासन ने आम जनता को विशेष निर्देश दिए है कि वे बेवजह अपने घरों से ना निकले । लेकिन कुछ लोगो द्वारा इन जनहित के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते शर्म नही आ रही है।


जिसको लेकर विजयनगर पुलिस द्वारा थाना प्रभारी तहजीब काजी के नेतृत्व में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ड्रोन अभियान शुरू किया है , जिसमे ड्रोन के माध्यम से उन लोगो को चिन्हित किया जा रहा है जो अपने घरो के बाहर ,चौराहे पर या ओटले पर बैठने से बाज नही आ रहे है ।साथ ही पुलिस की गाड़ी देख अंदर भाग जाते है । 


काजी के मुताबिक, नियमो की अनदेखी करने वाले ऐसे 12 लोगो पर कार्यवाही की जा चुकी है । यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।


Prayas News MP