गाना सुनने के लिए नीचे दी गई इस लिंक को किल्क करे
प्रयास न्यूज़, शाजापुर :जनता को जागरूक करने के लिये पूर्वी वर्मा कुर्मी ने एक गीत तैयार किया सड़कों पर घूमती हुई जनता को जागरूक करने के लिए हमारे शाजापुर की होनहार पूर्वी वर्मा कुर्मी ने एक गीत तैयार किया है जिसमें जनता को कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया है ।
घर में रहें - सुरक्षित रहें -
कोरोना वायरस जैसे संक्रमित महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है घर पर रहकर अपने आप को सुरक्षित रखिए..आप बाहर निकलते हैं तो महामारी का शिकार हो सकते हैं.. घर में रहकर हर 20 मिनट में साबुन से या घर में सैनिटाइजर से हाथ अवश्य धोएं और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हेल्थी खाना अवश्य खाएं.. आवश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकले और मुंह पर मास्क अवश्य लगाएं ।
शाजापुर से सागर गौड़ की रिपोर्ट
Prayas News MP