Prayas News MP, अमरपाटन : कोरोना से बचाव की दवाईयों का वितरण


प्रयास न्यूज़, अमरपाटन :शासकीय आयुर्वेदिक  औषधालय गोरा की आभा चतुर्बेदी एवं सुमन  वर्मा द्वारा आज अमृत योजना अन्तर्गत कोविड - 19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु  म०प्र०पू०क्षे०बिद्मुत वितरण केन्द्र अमरपाटन के समस्त  लाइन स्टाफ एवं कर्मचारियों को जे०ई० एस० एन० मिश्रा के साथ  सभी को कोरोना वायरस से बचाव की दवा आर्सेनिक ए॓ल्वम 30 एवं  त्रिकटु चूर्ण का वितरण किया गया ।


जिससे कोरोना वायरस संक्रमण से सुरक्षित बचाया जा सके, एवं सभी  से अपील भी की है कि लोग घर मे रहे, सुरक्षित रहे,  सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें और घर से बाहर ना निकले व लॉक डाउन के नियमों का पालन करें।


अमरपाटन से नरेंद्र कुमार तिवारी की रिपोर्ट


Prayas News MP