वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
प्रयास न्यूज़,चाचौड़ा : चाचौड़ा पुजारी संघ ने 9 महीने से मेनमुक न मिलने के चलते कलेक्टर के नाम चाचौड़ा एसडीएम को ज्ञापन दिया ।
चाचौड़ा क्षेत्र के पुजारियों ने 9 महीने से मेनमुक न मिलने के चलते कलेक्टर के नाम का ज्ञापन चाचौड़ा एसडीएम राजीव समाधिया को सौंपा । इसके साथ ही पुजारी संघ के मुकेश कुमार संत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण जैसी महा बीमारी को लेकर चाचौड़ा क्षेत्र के सभी मंदिरों को प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया है , जिससे रोजी रोटी के संकट गहरा गया है और तो और पूजा पाठ में उपयोग में आने वाली सामग्री खरीदने में भी समस्या आती है इस के कारण हम चाचौड़ा क्षेत्र के हम सभी पुजारियों ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन चाचौड़ा एसडीएम को दिया है एवं इसी के जवाब में चाचौड़ा एसडीएम राजीव समाधिया ने कहा कि मैं तहसीलदार से बात करता हूं और यदि इनकी मेनमुक का खर्चा आ गया होगा तो जल्द से जल्द इनके खाते में डलवा दिया जाएगा ।
चाचौड़ा से अमित चौरसिया की रिपोर्ट
Prayas News MP